दुर्ग जिले के पुलगांव नाले में एक सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, दो संदेही पुलिस हिरासत में
दुर्ग। दुर्ग जिले के पुलगांव नाले में एक सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय दिनेश आदिल के रूप में हुई है। दिनेश पिछले 20 दिनों से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 18 जून 2024 को दर्ज की गई थी।प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दिनेश आदिल की हत्या के बाद दो लोगों ने उसके शव को पत्थर से बांध कर नाले में फेंक दिया। पुलिस को संदेहियों से पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि 17 जून 2024 को दिनेश और दोनों आरोपियों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी।निकाला। शव काफी हद तक डिकम्पोज़ हो चुका था। राजनांदगांव पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद रही। पुलिस ने इस मामले में दो संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।दिनेश आदिल राजनांदगांव जिले के सोमनी के बैगाटोला के एक ढाबे में काम करता था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।