राजधानी रायपुर में को एक तेज रफ्तार बाइक खड़ी बोलेरो से टकरा गई
राजधानी रायपुर में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बाइक खड़ी बोलेरो से टकरा गई। इस हादसे में दो युवक घायल हो गए। एक युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।दरअसल, अभनपुर-राजिम मार्ग पर जिवोदया चौक के पास यह हादसा हुआ है। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। आसपास से गुजर रहे लोगों ने अभनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी।