छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम बढ़ गए हैं। इस वजह से अब सियासी बवाल भी बढ़ गया

छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम बढ़ गए हैं। इस वजह से अब सियासी बवाल भी बढ़ गया

छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम बढ़ गए हैं। इस वजह से अब सियासी बवाल भी बढ़ गया है। गुरुवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने धरना दिया है ।राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए। सभी सरकार से सीमेंट के बड़े हुए दाम वापस लेने की मांग करने लगे।दीपक बैज ने कहा कि सीमेंट की कीमत में अचानक एक चौथाई की भारी भरकम वृद्धि भाजपा सरकार के कमीशनखोरी और मुनाफाखोरी का प्रमाण है। भाजपा सरकार में जनता को लूटने की खुली छूट है। “विष्णुभोग“ के लिए वसूला जा रहा है 50 रुपया प्रति बोरा सीमेंट पर अतिरिक्त दाम। अचानक 260 से बढ़ाकर 310 रूपए प्रति बोरा कर दिया गया है। सीमेंट उत्पादन के लिए तमाम कच्चा माल, लाइमस्टोन हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारी, बिजली हमारी और हमें ही महंगे दामों पर सीमेंट खरीदने के लिए मजबूर कर रही है भाजपा सरकार। छत्तीसगढ़ सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है, यहां हर माह लगभग 30 लाख टन से अधिक सीमेंट का उत्पादन होता है, पहले केंद्र की मोदी सरकार 28 प्रतिशत का भारी भरकम जीएसटी लगाया और अब साय सरकार के सरंक्षण में कीमतों में अचानक बढ़ोत्तरी जनता के साथ अन्याय है।