रायपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने लड़की को मारा मुक्का तेज रफ्तार में गाड़ी टकराई, चेहरे पर दनादन जड़ दिए दो घूंसे, SSP से शिकायत
रायपुर। रायपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक लड़की के चेहरे पर मुक्का जड़ दिया है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाड़ी मोड़ रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार में स्कूटी में दो लड़कियां आई। उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बाइक को टक्कर मार दी। यह पूरी घटना शंकरनगर के पास खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है।इस मामले में लड़की ने रायपुर SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह से शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक, यह घटना बुधवार दोपहर 2 बजे की है। आरोप है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी शंकर नगर में आरोग्य अस्पताल के पास गलत तरीके से गाड़ी मोड़ रहा था। इससे में गाड़ी की भिड़ंत हो गई। इस घटना के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने युवती को गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। फिर उसने उस पर हमला कर दिया।इधर, सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाड़ी मोड़ रहा था और रोड के दूसरी ओर जाने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा, तभी स्कूटी पर सवार दो लड़कियां आईं और बाइक को टक्कर मार दी। बाइक से टक्कर होते ही पुलिसकर्मी ने स्कूटी चला रही लड़की के चेहरे पर एक के बाद एक दनादन दो घूंसे जड़ दिए,युवती ने रायपुर SSP से इस मामले में एक्शन लेने की मांग की है। तो वहीं इस मामले में खम्हारडीह थाना प्रभारी मनोज साहू का कहना है, फिलहाल यह साफ नहीं है कि वह पुलिसकर्मी किस जगह का था। मामले की जांच की जा रही है।