रायपुर में 30 लाख की जालसाजी से परेशान कर्मचारी बोला- अब आत्मदाह करूंगा

रायपुर में 30 लाख की जालसाजी से परेशान कर्मचारी बोला- अब आत्मदाह करूंगा

रायपुर। रायपुर में एक युवक कुछ लोगों की जालसाजी में फंसकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है। उसने मदद के लिए प्रधानमंत्री ऑफिस, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और रायपुर एसएसपी से भी गुहार लगाई है। वहां से संबंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान करने के निर्देश भी दिए गए। बावजूद इसके युवक की कबीर नगर थाने में FIR दर्ज नहीं की जा रही है। युवक ने अब मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने की बात कही है।