रायपुर में रविवार को LGBTQ कम्युनिटी ने अपने हक के लिए प्राइड मार्च निकाला

रायपुर में रविवार को LGBTQ कम्युनिटी ने अपने हक के लिए प्राइड मार्च निकाला

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को LGBTQ कम्युनिटी ने अपने हक के लिए प्राइड मार्च निकाला। इस मौके पर समुदाय के लोगों ने आजादी के नारे लगाए। बैनर-पोस्टर में लिखा कि, मोदीजी MARRIAGE EQUALITY कब दोगे?प्राइड मार्च भारत माता चौक से शुरू होकर तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव तक पहुंचा। तेज धूप के बावजूद लोगों में जमकर उत्साह दिखा। सड़कों पर ट्रांसजेंडर्स के साथ लेसबियन, गे, बायसेक्सुअल लोग नाचते गाते दिखे।इस आयोजन को क्वीर प्राइड मार्च का नाम दिया गया था। इसे क्वीरगढ़ आर्गनाइजेशन और मितुवा संकल्प समिति की ओर से आयोजित किया गया। मार्च में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों के लोग के साथ-साथ महाराष्ट्र, ओडिशा जैसे राज्यों से भी लोग शामिल हुएमरीन ड्राइव में क्वीर प्राइड मार्च में अलग अलग जगह से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इस दौरान सड़कों पर LGBTQ कम्युनिटी के लोग एक दूसरे को गले लगाकर थिरकते नजर आए। सड़क पर ही एक ट्रांसजेंडर लॉग गाउन में वॉक करते भी नजर आई।इस प्राइड मार्च के आयोजक टीम के सदस्य सिद्धांत ने बताया कि करीब 6 सालों से हम एक्टिव तरीके से अपने अधिकारों के लिए काम कर रहे हैं। सभी लोगों को आजादी और अपनी पसंद से जीने का अधिकार है। इक्वल राइट और अपॉर्चुनिटी सभी को मिलनी चाहिए चाहे वह कोई भी जेंडर का हो या जेंडर माइनॉरिटी कम्युनिटी का हो।सिद्धांत ने बताया कि, जब कोई लड़का थोड़ा लिपस्टिक लगा लेता है या ज्यादा मेकअप कर लेता है तो लोग भद्दे कमेंट करते हैं। पीछे से लोग छक्का और मीठा कहते हैं। अगर लंबे बाल रखे या काजल लगा ले तो उसके लिए दुनिया भर के सवाल किए जाते हैं। इन सवालों का जवाब हम एक-एक लोगों को नहीं दे सकते, इसलिए हर साल ऐसे आयोजन कर समाज को जागरूक कर रहे हैं।अपने हक और अधिकारों की मांग का संदेश लेकर कम्युनिटी के लोग बैनर-पोस्टर लेकर लोग खड़े थे। इसमें लव इज लव और प्रधानमंत्री से मैरिज इक्विटी की मांग को लेकर मैसेज लिखा हुआ था। इस मार्च में इन्द्रधनुष रंग के बड़े झंडे को लेकर चलते रहे।