बिलासपुर में तेज रफ्तार यात्री बस ट्रेलर से टकरा गई, जिससे बस ड्राइवर की मौके पर मौत

बिलासपुर में तेज रफ्तार यात्री बस ट्रेलर से टकरा गई, जिससे बस ड्राइवर की मौके पर मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार यात्री बस ट्रेलर से टकरा गई, जिससे बस ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे में 16 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 2 को गंभीर स्थिति में सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा तड़के 4 बजे धौराभाटा के पास हुआ है।घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

 

बताया जा रहा है कि घायलों को सरगांव और बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की।

 

ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा

 

बस में सवार यात्रियों का कहना है कि अचानक ब्रेक फेल होने से चालक नियंत्रण खो बैठा और बस ट्रेलर से टकरा गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।