छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में थाना प्रभारी ने कॉल पर पत्रकार को धमकाया, एसपी से शिकायत

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में  थाना प्रभारी ने कॉल पर पत्रकार को धमकाया, एसपी से शिकायत

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को धमकी मिलने का नाम नहीं थम रहा हैं। एक बार फिर पत्रकार को धमकी मिली है। मामले में पत्रकार राजीव लोचन साहू ने मामले की शिकायत बिर्रा थाना प्रभारी और जांजगीर-चाम्पा एसपी से की है। पत्रकार को धमकी कोई और नहीं कानून के रक्षक पुलिस अधिकारी ने दिया हैं। थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने पत्रकार राजीव लोचन साहू को धमकी दिया हैं। इस धमकी के बाद पत्रकारों में भारी गुस्सा भी देखने को मिल रहा हैं। टीआई ने पत्रकार को मारने का धमकी दिया हैं।इधर चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार ने कहा है कि टीआई प्रवीण राजपूत द्वारा गाली-गलौज करने और धमकी देने की शिकायत मिली है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जांच के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी। शिकायत में बताया गया है कि पत्रकार राजीव लोचन साहू, अपने घर घिवरा गांव में खाना खाकर विश्राम कर रहा था। तभी रात्रि 11:09 मिनट पर सक्ती जिले में पदस्थ टीआई प्रवीण राजपूत ने फोन किया और मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की। इसकी शिकायत पीड़ित पत्रकार राजीव लोचन साहू ने बिर्रा थाना और जांजगीर-चांपा एसपी से की है। टीआई प्रवीण राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।