रायपुर मेयर एजाज ढेबर, अख्तर ढेबर, अनवर ढेबर और जुनैद ढेबर के घर EOW-ACB ने छापा मारा

रायपुर मेयर एजाज ढेबर, अख्तर ढेबर, अनवर ढेबर और जुनैद ढेबर के घर EOW-ACB ने छापा मारा

रायपुर मेयर एजाज ढेबर, अख्तर ढेबर, अनवर ढेबर और जुनैद ढेबर के घर EOW-ACB ने छापा मारा है। सुबह 6 बजे से 16 अधिकारी दबिश देकर जांच में जुटे हैं। शराब घोटाला मामले में कई अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

छापामार कार्रवाई के बीच शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर और अरविंद के साथ अरूणपति त्रिपाठी को EOW ने आज कोर्ट में पेश किया है। शराब घोटाला मामले में 4 अप्रैल को ACB-EOW ने कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया था, जिनकी दूसरी बार रिमांड शुक्रवार को खत्म हो गई है।

वहीं बिहार से अरूणपति त्रिपाठी की गिरफ्तारी कल (11 अप्रैल) ही हुई है। गिरफ्तारी के बाद उसे भी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया गया है। सूत्रों से खबर है कि इन तीनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।