दुर्ग आबकारी विभाग ने 32 पेटी अंग्रेजी शराब एवं हुण्डई एसेंट कार सहित एक आरोपी को धरदबोचा
भिलाई नगर, । दुर्ग आबकारी विभाग ने 32 पेटी अंग्रेजी शराब एवं हुण्डई एसेंट कार सहित एक आरोपी को धरदबोचा है। आरोप है कि वह पंजाब में बनी शराब लाकर दुर्ग जिले के अमलेश्वर में भंडारण करता रहा है। सूचना पर छापेमारी कर आरोपी को टीम ने धरदबोचा है।
आपको बता दें कि पंजाब राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से तस्करी/भण्डारण करने वाले आरोपी जितेन्दर पाल सिंह को 32 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा शराब को पंजाब से लाना बताया गया है। उसने शराब की कुछ पेटियों को दुर्ग के अमलेश्वर स्थित एक दुकान में छिपा रखा था। आरोपी पूर्व में भी आबकारी एक्ट के प्रकरण में जेल जा चुका है। उसके कब्जे से पंजाब राज्य निर्मित कुल 32 पेटी अंग्रेजी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त हुण्डई एसेंट कार क्रमांक CG/05/4757 जब्त की गयी है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 14 लाख 50 हजार रूपये है। आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।