छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 7 जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 7 जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। श्री जगन्नाथ समिति की ओर से हर साल की तरह इस साल भी रथ यात्रा निकाली जा रही है। इस बार रथ यात्रा में पुरी की तर्ज पर पारंपरिक रूप से उड़िया मां मैलोडी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।रविवार को सुबह 8.00 बजे कार्यक्रम हवन पूजन के साथ शुरू होगा और दोपहर 12.00 से भगवान जगन्नाथ जी की आरती होगी। इसके बाद पारंपरिक रिति-रिवाज के साथ प्रभातनगर लालबाग स्थित मंदिर से रथ यात्रा निकलेगी।