दुर्ग जिले में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ट्रेलर और बाइक की भिड़ंत में पिता-पुत्री की मौत, एक बच्ची गंभीर

दुर्ग जिले में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ट्रेलर और बाइक की भिड़ंत में पिता-पुत्री की मौत, एक बच्ची गंभीर

भिलाई । कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीएमसी कुम्हारी के पास बुधवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। पिता और 2  बेटी को ट्रक ट्रेलर ने अपने चपेट में ले लिया। तीनों घायलों को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सुपेला ले जाया जा रहा था परंतु रास्ते में पिता एवं बड़ी बेटी ने दम तोड़ दिया। छोटी बेटी का हाथ फैक्चर हो गया।आरोपी ट्रक ट्रेलर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ट्रेलर को जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मूंद गांव डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव निवासी कन्हैया सतनामी (35 वर्ष ) उसकी 2 बेटियां क्रमशः मोनिका (11 वर्ष ) और छाया (10 वर्ष ) के साथ  मोटर साइकिल से बेटियों को उनकी नानी से मिलवाने के लिए अकोली ले जा रहे थे।तभी रास्ते में डीएमसी कुम्हारी चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ट्रेलर ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में पिता एवं दोनों बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए पुलिस सुपेला अस्पताल लेकर आ रही थी परंतु रास्ते में कन्हैया एवं उसकी बड़ी बेटी मोनिका ने दम तोड़ दिया । जबकि छाया का हाथ फैक्चर हुआ है उसका इलाज जारी है ।