छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति के 3 दत्तक पुत्रों की मौत का खुलासा, दुर्ग संभाग में 14 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति के 3 दत्तक पुत्रों की मौत का खुलासा, दुर्ग संभाग में 14 आरोपी गिरफ्तार

कबीरधाम. कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र कुकदूर थाना के ग्राम पंचायत माठपुर के आश्रित ग्राम नागाडबरा में झोपड़ी में 15 जनवरी को एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिले थे। तीनों के शव जले हुए थे। जिन तीन लोगों की मौत हुई वे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा जनजाति के हैं। मृतक का नाम बुधराम (35) पुत्र भोपसिंह, हिरमतीन बाई (32) पत्नी बुधराम और उनके 12 वर्ष के बेटे जोन्हू है। अब इस मामले में 40 दिन बाद पुलिस ने खुलासा किया है। हत्याकांड का खुलासा होने के बाद अब पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। दरअसल, शुरूआत में पुलिस द्वारा दावा किया गया कि यह हादसा है। झोपड़ी में आग लगने से मौत हुई है। क्योंकि, पास में सिलेंडर मिला था। वहीं मृतक राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा जनजाति के थे, ऐसे में प्रशासन ने आनन-फानन में परिजनों को राजस्व आरबीसी 6-4 के तहत चार लाख रुपए के मान से 12 लाख रुपए का मुआवजा भी दे दिया। इस बीच कांग्रेस व मृतक के परिजन हत्या को लेकर सवाल खड़ा करते रहे। आखिरकार जांच के बाद हत्या का खुलासा हुआ है।मामले में कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक नाबालिक लड़का भी शामिल है। एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मामले की जांच चल रही थी। जांच के दौरान पता चला कि मृतक व गांव के कुछ लोगों के बीच जमीन विवाद चल रहा था। इसी विवाद के कारण घटना की रात को आरोपियों ने तीनों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इसके बाद घर और शव को आग के हवाले कर दिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।आरोपियों का नाम बुध सिंग पिता हीरा लाल बैगा उम्र 33, बजरू बैगा पिता गौठू बैगा उम्र 55, सुख सिंग पिता धानु बैगा उम्र 30, सुख राम पिता बुधराम बैगा उम्र 29, अक्क्ल सिंग पिता बुद्धु सिंग उम्र 45, चारु बैगा पिता बजरू बैगा उम्र 25, तिहारू पिता लम्हा बैगा उम्र 35, बुधलाल पिता डोंगरु बैगा उम्र 36, सूखी राम पिता बजरू बैगा उम्र 19, मियाजी पिता बहादुर सिंग उम्र 30, संतू बैगा पिता सुख राम बैगा 35, राजो बाई पिता भुरासा बैगा उम्र 50, बुधवारीन बाई पति अक्क्ल सिंग उम्र 42 व एक नाबालिग बालक 17 वर्ष सभी निवासी ग्राम नागाडबरा थाना कुकदूर जिला कबीरधाम है।

  • ये आरोपी पकड़े गए

आरोपियों का नाम बुध सिंग पिता हीरा लाल बैगा उम्र 33, बजरू बैगा पिता गौठू बैगा उम्र 55, सुख सिंग पिता धानु बैगा उम्र 30, सुख राम पिता बुधराम बैगा उम्र 29, अक्क्ल सिंग पिता बुद्धु सिंग उम्र 45, चारु बैगा पिता बजरू बैगा उम्र 25, तिहारू पिता लम्हा बैगा उम्र 35, बुधलाल पिता डोंगरु बैगा उम्र 36, सूखी राम पिता बजरू बैगा उम्र 19, मियाजी पिता बहादुर सिंग उम्र 30, संतू बैगा पिता सुख राम बैगा 35, राजो बाई पिता भुरासा बैगा उम्र 50, बुधवारीन बाई पति अक्क्ल सिंग उम्र 42 व एक नाबालिग बालक 17 वर्ष सभी निवासी ग्राम नागाडबरा थाना कुकदूर जिला कबीरधाम है।