छत्तीसगढ़ की महिला विधायक का वीडियो वायरल, धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप

छत्तीसगढ़ की महिला विधायक का वीडियो वायरल, धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप

बिलाईगढ़। लम्बे समय से छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा छाया हुआ हैं। कांग्रेस और भाजपा इस मुद्दे को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर होते रहे हैं। भाजपा की नई सरकार ने तो धर्मांतरण के खिलाफ कड़े कानून लाये जाने तक वकालत कर दी हैं। बीजेपी ने बिलाईगढ़ की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का सनसनीखेज वीडियों जारी किया हैं जो कि किसी चंगाई सभा का हैं।कांग्रेस विधायक यहाँ अपने पति के साथ पहुंची हैं। कांग्रेस विधायक मंच पर दावा कर रही हैं कि वह वह पूर्व में भी यहाँ आई थी और उन्हें आशीर्वाद मिला था और अब वह पप्पा जी की वजह से विधायक बन गई हैं। कविता प्राण लहरे इस कथित वीडियों में चंगाई सभा में फादर का आशीर्वाद भी ले रही हैं और लगातार जय मसीह व हालेलुईया के नारे का उद्घोष कर रही हैं।