NMDC प्लांट में बड़ा हादसा, पोकलेन समेत कई मजदूर खदान में धसे, 6 लोगों की मौत

NMDC प्लांट में बड़ा हादसा, पोकलेन समेत कई मजदूर खदान में धसे, 6 लोगों की मौत

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है. जहां एनएमडीसी के नए बन रहे एसपी-3 प्लांट में लौह अयस्क की चट्टान धंस गई है. इस हादसे में पोकलेन समेत कई मजदूरों के मलबे के नीचे दबने की जानकारी सामने आई है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक मौके से एक मजदूर का शव बरामद किया गया है. हादसे की सूचना के बाद किरंदुल थाना पुलिस, प्रशासन और NMDC के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने हादसे की पुष्टि है।.दंतेवाड़ा के किरंदुल में एनएमडीसी के खदान में चट्टान खिसकने से दबकर 6 मजदूरों की मौत की खबर है। मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन और एमएमडीसी के अफसर मौके पर पहुंचकर मजदूरों को निकलने की कोशिश में जुटे हैं।