यूथ हॉस्टल्स के सदस्यों ने जोखिम भरे रास्ते से पूरी की ट्रेकिग
दुर्ग । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया दुर्ग-भिलाई इकाई द्वारा संस्था की पचहत्तरवीं वर्षगाँठ के अवसर पर प्लैटिनम जुबली बाईक एडवेंचर ट्रैकिंग का आयोजन किया गया। साहसिक, रोमांचक और जोखिम भरे लगभग 380 किमी निर्धारित ट्रैक में कुल 52 सदस्यों ने हिस्सा लिया। यह ट्रैक घने जंगल पहाड़ खतरनाक घाटी और अनगढ़ कच्चे रास्ते में जंगली नदी नाले को पार कर पूरा किया गया। संस्था के प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी ने बताया कि दादा दादी नाना नानी पार्क दुर्ग में प्रात: सात बजे राष्ट्रगान के बाद मुस्कान फाउण्डेशन द्वारा प्रतिभागियों को सफल सुरक्षित यात्रा के लिए शुभकामनाएँ देकर हरी झण्डी दिखाई गई। बाईक राइडर्स दुर्ग से धमधा,देवकर,साजा, सिल्हाटी, सहसपुर लोहारा,सरोदा बाँध,भोरमदेव,भोरमदेव अभ्यारण्य,
बंजारी माता मन्दिर,रानीदाहरा जलप्रपात, चिल्फीघाटी, पीड़ाघाट, झलमला, रेंगाखार, मांँदाघाट, सिल्हाटी,गण्डई,धमधा होते हुए दुर्ग वापस लौटे। दुर्ग-भिलाई इकाई के चेयरमेन के. सुब्रमण्यम ने बताया कि सिल्हाटी से लेकर पुन: सिल्हाटी वापस आते तक घने जंगलों और घाटियों के बीच से 200 किमी का मार्ग बेहद जोखिम भरा रहा, लेकिन प्रकृति प्रेमियों के लिए यह यात्रा रोमांच से भरा रहा। ट्रैक ईकाई के उत्साही युवा मिनेश मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम वर्क से टै्रकिंग पूरा किया गया। एडवेंचर ट्रैकिंग में इकाई सचिव सुबोध देवाँगन, मोहनलाल साहू ,कर्नल(सेवानिवृत्त) हरिशरणजीत कौर , बलबीर कौर एवं मिनीराज,हरदेव सिंह गिल, श्यामकान्त मराठे, गिरिवर सिंह, बजरंग अग्रवाल, कोटेश्वर राव , किशोर छबलानी,करणसिंह पानेसर, लिगेन्द्र वर्मा ,अंशुल देवाँगन ,संजीव सिंह ,अरुणाभ बिसेन, वसन्त कुमार, कमल साहू , ममता साहू ,संजय साहू, सुलेखा साहू, तोरण साहू, तुलसी साहू , संजीव सिंह ,कृष्ण कुमार सिंह , सुखजीत , जितेन्द्र हजारे, तीरथराम साहू, प्रदीप साहू, संध्या श्रीवास्तव, लोचन ठाकुर, सुशील शर्मा, नेहा, सुनीति पैकरा, ललित चोपड़ा, उषारानी यादव, मोनिका आर्य, मनीषा बंजारे, नीतीश साहू , चक्षु शेगेकर,चेतन साहू ,सीमा बाग, संदीप कामड़े, सुनील बुट्टे, रश्मि ठाकुर,नवीन कुमार सिंह, पिंटू साव,एन. जगन्नाथ राव, भूदेव दास व अन्य सदस्य शामिल हुए।