छत्तीसगढ़ में आप नेता ने भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली
रायगढ़। खरसिया में भाजपा कार्यकर्ता पर गोली चलाने से इलाके में सनसनी फैल गई है. आप नेता ने भाजपा कार्यकर्ता गोपाल गिरी को गोली मारी है. मिली जानकारी के अनुसार, पीछे से गोली चलाई गई है, जो भाजपा कार्यकर्ता के कंधे के नीचे लगी है।.आनन-फानन में घायल गोपाल गिरी को खरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते आप नेता अमर अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ता गोपाल गिरी को गोली मार दी।