चरित्र शंका पर युवक की टंगिया मार कर हत्या

चरित्र शंका पर युवक की टंगिया मार कर हत्या

भिलाई। ग्राम महकाकला में बीते शाम को पत्नी के चरित्र पर संदेह को लेकर पड़ोसी ने युवक की टगिया मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद रात में ही उतई पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में ले लिया गया था। जानकारी के अनुसार घटना को अनजान देने के पूर्व आरोपी मृतक को खेत लेकर गया था। विवाद होने पर वहीं आरोपी ने उसे मौत के घाट उतारा। मृतक कामेश्वर मारकंडे पिता संतु राम मारकंडे उम्र 36 वर्ष निवासी दिल्ली भाटा महकाकला एवं आरोपी सुनील कुर्रे पिता सुकालु राम कुरें उम्र 36 साल निवासी दिल्ली भाटा महकाकला मृतक का पड़ोसी है।कल देर शाम को कामेश्वर मार्कण्डेय को पड़ोसी सुनील कुरें को संदेश था कि उसकी पत्नी एवं मृतक कामेश्वर मारकंडे का अवैध संबंध है इस पर से कल कामेश्वर को घर से बुलाकर खेत लेकर गया वहां विवाद के बाद आरोपी ने युवक पर टांगिया से हमला कर दिया इस हमले में कामेश्वर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुनील ने टांगिया से कामेश्वर के गले में वार किया और खून से लतपथ उसके घर के पास लाकर छोड़ दिया।