10वीं बोर्ड परीक्षा में नकल मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों ने अपर कलेक्टर से शिकायत की
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में 10वीं बोर्ड परीक्षा में नकल मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों ने अपर कलेक्टर से शिकायत की है। खैरागढ़ ज़िला मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद कन्या शाला में दसवी बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों पर नकल कराने का आरोप लगाया था। दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था।खैरागढ़ में 10वीं बोर्ड परीक्षा नकलकांड:कार्रवाई नहीं होने पर छात्रों ने की शिकायत, अपर कलेक्टर बोले- निष्पक्षता से जांच कर होगी कार्रवाई
खैरागढ़ में 10वीं बोर्ड परीक्षा नकलकांड
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में 10वीं बोर्ड परीक्षा में नकल मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों ने अपर कलेक्टर से शिकायत की है। खैरागढ़ ज़िला मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद कन्या शाला में दसवी बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों पर नकल कराने का आरोप लगाया था। दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था।
दरअसल, 9 मार्च को दसवीं बोर्ड की परीक्षा में अपने चहेते छात्रों को नक़ल करवाने की शिकायत लेकर बच्चे ज़िला कार्यालय पहुंचे थे। शिकायत के बाद से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उल्टा बच्चों ने एक और बड़ा आरोप शिक्षकों पर लगाया है।
नोटिस की बात से डर गए बच्चे
बच्चों की माने तो शिकायत के बाद मीडिया में चली खबरों को उनके द्वारा शेयर करने पर कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें मैसेज कर के प्रिंसिपल के द्वारा नोटिस दिए जाने की बात कही है। नोटिस की बात से डर कर फिर एक बार बच्चे ज़िला कार्यालय पहुंचे हैं।एडीएम प्रेमकुमार पटेल से मिलकर पूरे मामले की शिकायत भी की।निष्पक्षता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी
वहीं मामले को लेकर एडीएम प्रेमकुमार पटेल ने कहा कि पूरे मामले को लेकर बच्चे उनके पास आवेदन लेकर आये थे। उनको आश्वस्थ किया गया है कि उनकी पूर्व की शिकायत पर संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। विभाग को निर्देशित भी किया गया है कि निष्पक्षता से जांच कर कार्रवाई करें।