रोहित शर्मा ने की फील्डिंग की सजावट, हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को आईपीएल 2024 का आठवां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। यह मुकाबला रिकॉर्ड्स के लिए यादगार बन गया।
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी। तब एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिस पर खूब मीम्स बने और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का काफी मजाक भी बना। दरअसल, हैदराबाद के बल्लेबाज आक्रामक रूप से बैटिंग कर रहे थे, तब कुछ समय के लिए रोहित शर्मा ने फील्डिंग की सजावट करना शुरू की और कप्तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर तैनात कर दिया।
यूजर्स ने जमकर लिए मजे
इस दृश्य को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने हार्दिक पांड्या की जमकर खिल्ली उड़ाई। ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के पहले मैच में रोहित शर्मा को बाउंड्री पर भेजा था। तब हार्दिक पांड्या के भाव देखकर रोहित फैंस नाखुश हुए थे। हैदराबाद के खिलाफ जब रोहित ने हार्दिक को बाउंड्री पर भेजा तो फिर एक से बढ़कर एक मजेदार रिएक्शंस देखने को मिले।
मुंबई की लगातार दूसरी हार
मुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा आईपीएल अब तक अच्छा नहीं रहा। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई को बुधवार को लगातार दूसरी शिकस्त सहनी पड़ी। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 277 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 246 रन बना सकी। मुंबई को अपना तीसरा मुकाबला 1 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है।