आज पूरा देश भाजपा सरकार की महंगाई से परेशान है - रविन्द्र चौबे
दुर्ग। लोकसभा के बेमेतरा जिला कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, गुरु रुद्र कुमार एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के साथ साथ दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू उपस्थित हुए, कार्यक्रम में पूर्व मंत्री द्वय द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन कार्यक्रम में रविन्द्र चौबे ने कहा कि आज पूरा देश महगाई की मार से जूझ रहा है, देश का युवा वर्ग बेरोजगारी से, किसान उनका सही एवं उचित हक न मिलने से और महिलाओ को सुरक्षा नही मिल रही है हर व्यक्ति परेशान है।पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कार्यकर्ताओं को बिना किसी मन एवं मत भेद के इस चुनाव में राजेन्द्र साहू को जिताने की बात कही, उन्होंने कहा कि आज हम सभी एक होकर राजेन्द्र साहू जैसे जमीनी कार्यकर्ता को विजय दिलाते है तो आने वाले समय मे हर एक जमीनी कार्यकर्ता चुनाव जीत सकता है, पार्टी ने राजेन्द्र साहू जैसे जमीनी कार्यकर्ता को टिकिट तो दे दी है परंतु अब हम सबका कर्तव्य है कि हम सब मिलकर कांग्रेस को विजय बनाये।