सैय्यद मारूफ आलम के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के रायपुर आगमन पर मुलाकात कर चुनाव परिपेक्ष में चर्चा की

सैय्यद मारूफ आलम के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के रायपुर आगमन पर मुलाकात कर चुनाव परिपेक्ष में चर्चा की


रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज राष्टीय अध्यक्ष एवम राज्य सभा सांसद जनाब इमरान प्रतापगढ़ी के  रायपुर आगमन  पर छत्तीसगढ प्रदेश सचिव सैयद मारूफ आलम के द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवम रोजा इफ्तार का प्रोग्राम में सिरकट कर लोक सभा चुनाव के परिपेक्ष में मार्गदर्शन लिए और अनेक विसय पर चर्चा की इस दौरान प्रदेश के अनेक वरिष्ठ एवम साथी गड़ उपस्थित थे विशेष कर महापौर जनाब एजाज ढेबर , रायपुर लोक सभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष जनाब अमीन मेमन, अफसर कुरेशी, भाई  सूफी अशफाक, फैजान निजामी अनुराग ठाकुर अब्बास अली,एवं अन्य हजारों कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।