छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

रायपुर/दिल्ली। पूरे उत्तर भारत में इस समय तपती धूप और चिलचिलाने वाली गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. देश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया जा रहा है. वहीं, देश के पहाड़ी हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है.मौसम विभाग की मानें तो 7 अप्रैल को ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में बारिश होने के आसार हैं. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पाकिस्तान और पंजाब के आसपास के हिस्सों में औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर स्थित है, मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक निम्न दबाव की रेखा बनी हुई है इसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, जो लगभग 73 डिग्री पूर्व देशांतर और 28° उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रही है.वहीं, उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके अलावा समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर पूर्वी विदर्भ से आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु से गुजरते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक ट्रफ/हवा का विच्छेदन बना हुआ है।पूर्वी असम और आसपास के इलाकों पर एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं 10 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंच सकता है. दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते दिल्ली का मौसम साफ रहेगा और दिन के तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं. इसके अलावा 7 अप्रैल को तेज हवाएं चलने की आशंका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

shop no.F-188, first floor, Op. Dhillon Complex, Akashganga, Supela, Bhilai, Dist-Durg, Chhattisgarh Mob-8305081577, Email-kalamveernews@gmail.com