छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लिये गये निर्णया समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने जा रही

दुर्ग ।छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लिये गये निर्णया समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने जा रही है।शासन के आदेश के परिपालन में गठित विभिन्न उच्च स्तरीय समितियों में समिति कमांक 06 की ऑनलाईन बैठक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा की अध्यक्षता में आज आयोजित हुई।इस बैठक में छत्तीसगढ़ में अगामी शिक्षण सत्र 2024-25 से लागू होने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में शासन पर आने वाले वित्तीय भार के संबंध में समिति के सदस्यों के मध्य विस्तार से चर्चा हुई।