दुर्ग जिले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) के 2 आरक्षकों को एसपी जितेंद्र शुक्ला ने लाइन अटैच कर दिया
दुर्ग।दुर्ग जिले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) के 2 आरक्षकों को एसपी जितेंद्र शुक्ला ने लाइन अटैच कर दिया है। दोनों आरक्षकों पर चाय दुकान संचालक के दो भाइयों को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप है। शिकायत मिलने पर एसपी ने तत्काल एक्शन लिया है।डोमेंद्र देवांगन ने बीते दिनों उसकी चाय दुकान में हुए मारपीट और लूट की वारदात को लेकर भी संदेह जताया है। शिकायतकर्ता डोमेंद्र ने आरोप लगाया है कि जगजीत सिंह जग्गा के इशारे पर ही सैफ ईरानी ने उसकी दुकान में वारदात को अंजाम दिया।आरक्षक खुर्शीद बख्श खुर्रम के खिलाफ कार्रवाई।उसने कहा कि आरोपी सैफ ने अपने दो साथियों के साथ उसके दुकान में आकर उसके भाई को धमकाया और करीब 45 हजार रुपए किसी के खाते में ट्रांसफर करवाए। फिर उसका मोबाइल भी लूटकर वहां से भाग गए। इसकी FIR मोहन नगर थाने में दर्ज हुई है।आरक्षक जगजीत सिंह जग्गा को किया गया लाइन अटैच।शिकायतकर्ता डोमेंद्र देवांगन ने बताया कि उसने रायपुर के आरंग के पास कुछ एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई है। जिसमें जमीन मालिक की मौत के बाद कूटरचना कर जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात दोनों आरक्षकों को पता लगी। जिसके बाद आरक्षक खुर्शीद बख्श खुर्रम और जगजीत सिंह जग्गा ने डोमेंद्र देवांगन और उसके भाई से पूछताछ की। इसके बाद उसे झूठे मामले में फंसाने के नाम पर धमकाया, फिर सैफ ईरानी ने भी इसी को आधार बनाकर पहले जबरदस्ती रुपए ट्रांसफर कराए, बाद में लूट की घटना को अंजाम दिया।मामले में एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि दोनों आरक्षकों के खिलाफ शिकायत आई थी, जिस पर दोनों को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया है। मामले की जांच नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी को सौंपी गई हैं। जानकारी के मुताबिक, पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने चाय दुकान चलाने वाले डोमेंद्र देवांगन ने एसपी जितेंद्र शुक्ला के पास शिकायत की। उसने कहा कि एसीसीयू में पदस्थ दो आरक्षक खुर्शीद बख्श खुर्रम और जगजीत सिंह जग्गा पर उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।एसपी जितेंद्र शुक्ला ने शिकायत पर 2 आरक्षकों के खिलाफ की कार्रवाई।