गले में चाकू टिकाकर लूट का फरार आरोपी और नाबालिग गिरफ्तार
दुर्ग. लूट के फरार आरोपी और एक नाबालिग बालक को पुलिस ने पकड़ा है. लूट के घटना के बाद लगातार अपना स्थान परिवर्तित कर रहे थे । रायपुर दुर्ग, राजनादगांव के कई ठिकानों में दबिश देने के परिणाम स्वरूप गिरफ्तार करने में सफलता मिली । एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना मोहन नगर ने संयुक्त कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी दोमेन्द्र प्रसाद देवांगन पिता स्व. महावीर देवांगन निवासी राजीय नगर वार्ड क्रं0 02 थाना दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 01.04.24 को जी.ई. रोड भाठिया फर्नीचर के पास आरोपी सैफ ईरानी, सल्तान उर्फ सोनू ईरानी एवं विधि के विरूद्ध संघर्षरत् एक बालक के द्वारा गले में चाकू टिका कर नगदी 03-04 हजार रुपए एवं फोन पे से 44000 रुपए यूपीआई ट्राजेक्शन एवं मोबाईल को लूट कर ले गया है। जिस पर थाना मोहन नगर में आरोपी के विरूद्ध अपराध कं0 174/24 धारा 392, 294,506, थी, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) ऋचा मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) हेमप्रकाश नायक के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय एवं एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। उक्त प्रकरण में घटना के तत्काल बाद आरोपी सैफ ईरानी की गिरफ्तारी की जा चुकी थी।फरार आरोपी सुल्तान उर्फ सोनू एवं विधि के विरूद्ध संघर्षरत् एक बालक की पता तलाश रायपुर, दुर्ग, राजनादगांव में किया जा रहा था. लगातार आरोपियों के रूकने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि फरार आरोपी सुल्तान उर्फ सोनू ईरानी एवं एक नायालिग आरोपी पटेल चौक दुर्ग में घूम रहे है. सूचना पर दोनों को पटेल चौक दुर्ग से पकड़ा गया एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना मोहन नगर के सुपूर्द किया गया है। अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है।इस कार्रवाई में एण्टी क्राईम सायबर यूनिट से प्र. आर. प्रदीप सिंह, संतोष मिश्रा, आरक्षक जी रवि, शौकत हयात, सनत भारती, थीरेन्द्र यादव, फारूख खान, कोमल, तिलेश्वर राठौर की उल्लेखनीय भूमिका रही।
- आरोपि का नाम:-
- सुल्तान उर्फ सोनू ईरानी पिता जहूर अली 25 साल साकिन ईरानी डेरा नगर निगम दुर्ग के सामने दुर्ग और एक नाबालिग बालक