नवरात्र पर सतरुपा शीतला मंदिर में जसगीत-झांकी की मची धूम
दुर्ग । कसारीडीह सिविल लाइन स्थित मां सतरूपा शीतला मंदिर में आयोजित जसगीत झांकी कार्यक्रम में समाजसेवी सुरेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मां शीतला के दर्शन कर शहर की सुख समृद्धि के लिए कामना की। जस गीत झांकी कार्यक्रम में समाजसेवी सुरेंद्र शर्मा ने मंदिर में प्रस्तावित भव्य मुख्य प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए 51 हजार रुपए सहयोग राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन लोक कलाकार शिवाकांत तिवारी ने किया। इस दौरान सतरूपा शीतल सेवा समिति अध्यक्ष रोमनाथ साहू, उपाध्यक्ष शिवसागर सिन्हा, सचिव प्रदीप देशमुख, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र धर्माकर, श्री साई मंदिर समिति के सचिव धनेंद्र सिंह चंदेल, संतोष खिरोडकर, संतोष यदु, अजय सुरपाम, श्रीधर भजने के अलावा मंदिर समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।