श्रीराम जन्मोत्सव समिति, भिलाई द्वारा निरंतर 39वें वर्ष, 17 अप्रैल को श्रीरामनवमी का भव्य आयोजन किया जा रहा

श्रीराम जन्मोत्सव समिति, भिलाई द्वारा निरंतर 39वें वर्ष, 17 अप्रैल को श्रीरामनवमी का भव्य आयोजन किया जा रहा

भिलाईनगर, ।श्रीराम जन्मोत्सव समिति, भिलाई द्वारा निरंतर 39वें वर्ष, 17 अप्रैल को श्रीरामनवमी का भव्य आयोजन किया जा रहा है।इस भव्य आयोजन में जन सहयोग से संग्रहित लगभग 105 क्विंटल से अधिक अन्न से बनाये जाने वाले महाप्रसाद की तैयारी भी शुरू की जा चुकी है।वहीं कार्यक्रम में इस बार श्रद्धालुओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, आकर्षक स्वचलित झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विशेष अतिथि समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय व मुख्य वक्ता के रूप में बाल योगेश्वर राम बालकदास महात्यागी, श्री पाटेश्वर धाम उपस्थित रहेंगे।मध्य भारत के इस सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के लिए इस्पातनगरी भगवामयी हो चुकी है और सजकर पूरी तरह से तैयार है।श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि निरंतर 4 दशकों से जारी यह भव्य आयोजन इस वर्ष हम सभी के लिए खास है।500 वर्षों से लंबे संघर्ष के बाद श्रीरामलला अपने धाम में विराजमान हुए हैं और इतने सालों में यह पहला मौका होगा जब श्रीराम मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद यह पावन पर्व मनाया जाएगा।इस आयोजन भिलाईवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए समिति द्वारा श्रीरामनवमी के लिए महाप्रसाद के लिए जनसहयोग से 105 क्विंटल से अधिक अन्न संग्रहित किया गया।इस महाप्रसाद की तैयारी आज से सभास्थल में शुरू की जा चुकी है।