आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रभावी चेकिंग हेतु कोरिया पुलिस द्वारा चेक पोस्ट की व्यवस्था

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रभावी चेकिंग हेतु कोरिया पुलिस द्वारा चेक पोस्ट की व्यवस्था

कोरिया। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रभावी चेकिंग हेतु बॉर्डर चेक पोस्ट सहित सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रो में कोरिया पुलिस द्वारा चेक पोस्ट की व्यवस्था कुल 7 जगहों पर की गई है।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा बॉर्डर चेक पोस्ट सहित नाकाबंदी की व्यवस्था का आकलन करने एवं सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों की सतर्कता जाँचने स्वयं मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अकलासरई बॉर्डर चेक पोस्ट का औचक निरिक्षण किया गया है। निरीक्षण में अधिकारियों व कर्मचारियों से आदर्श आचार संहिता के दौरान सुरक्षा जांच मे बरते जाने वाली आवश्यक सावधानियों सहित चेक पोस्ट में सुरक्षा जांच के दौरान अन्य प्रांतों एवं जिलों से आने वाले वाहनों का नंबर, वाहन चालक का नाम एवं पहचान दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों को रोकने सख्त निर्देश दिए गए है। इसके अतिरिक्त दीगर क्षेत्रो से जिले में प्रवेश करने वाले वाहनो की चेकिंग के दौरान फोटोग्राफ़ी एवं वीडियोग्राफ़ी करने के हिदायत दी गई है।

पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा चेक पोस्ट ड्यूटी मे तैनात अधिकारियों / कर्मचारियों को सतर्क रहकर सुरक्षा जांच करने के दिशा-निर्देश दिए गए है। औचक निरिक्षण में स्पष्ट हिदायत दी गई है कि किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाए एवं किसी प्रकार की वसूली की शिकायत नहीं आनी चाहिए। चेक पोस्ट मे तैनात अधिकारियो/ कर्मचारियों को आमनागरिकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने को भी कहा गया है।

चेक पोस्ट में आधारभूत व्यवस्थाए उपलब्ध कराने हेतु सबंधित एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि संबंधित तहसीलदार और CO जनपद से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे पानी बिजली टेंट बिस्तर लाइट इत्यादि नाकों को उपलब्ध कराएं। RI को भी पर्याप्त स्टॉपर, ड्रम, स्टॉप गेट, जिगजैग सर्च लाइट , वाकी टाकी उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया है।

औचक निरिक्षण के दौरान चेक पोस्ट में तैनात स.उ.नि. धनंजय सिंह, आ. मनीष पैकरा एवं कोटवार सुनील सभी अपने कर्तव्य पर उपस्थित मिले।

सुरक्षा जांच मे निरंतरता बनाये रखते हुए आगामी लोकसभा चुनावों मे शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण प्रदान करने हेतु कोरिया पुलिस प्रतिबद्ध हैं। कोरिया पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग देवे एवं नियमो का पालन करें।