मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रायपुर में दिन का तापमान 42 डिग्री के पार रहेगा
राजधानी में शनिवार को भी भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रायपुर में दिन का तापमान 42 डिग्री के पार रहेगा। इस दौरान गर्म हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है। शुक्रवार को भी रायपुर में दिन में तापमान 42 के पार चला गया था। इस वजह से दिन में खासी गर्मी महसूस हुई। दोपहर बाद तो सड़कों पर भीड़ भी कम रही। एक-दो दिन यही स्थिति रहने का अनुमान है।
सोमवार से राजधानी के मौसम में बदलाव के आसार हैं। इस दौरान कहीं कहीं हल्की बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं। रायपुर में पिछले तीन दिनों से अच्छी गर्मी पड़ रही है।