महावीर जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए राजेन्द्र साहू

महावीर जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए राजेन्द्र साहू

दुर्ग। राजेन्द्र साहू ने जैन समाज द्वारा महावीर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर जैन समाज के सभी सम्मानित जनोँ को सत्य, अहिंसा, त्याग और तप के संदेश से विश्व को मानवता के कल्याण की दिशा प्रदान करने वाले भगवान महावीर जी की जयंती की हार्दिक बधाई दी और कहा की भगवान महावीर जी ने जीवदया और करूणा की प्रेरणा दी है, जो समाज को समानता और समरसता के साथ लोककल्याण के दायित्वों का मार्गदर्शन करती है। इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल नीता जैन पूर्व पार्षद अमृत लोढ़ा अजय श्री श्रीमाल संदीप लोहाडिया शशांक चोपड़ा किशोर जैन चुन्नीलाल दुग्गड़ रितेश बुरड़ मनोज बाकलीवाल नवीन संचेती विमल चंद जैन कैलाश बाकलीवाल डॉ एसके जैनसुश्री नीता जैन मदनलाल श्रीश्रीमाल ओम सांखला प्रकाश गोलछा एवं जैन समाज के अन्य सम्मानित जनोँ से मिलकर भगवान महावीर जयंती की बधाई दी।