अस्पताल में भर्ती एक किशोरी की इलाज के दौरान सोमवार की रात मौत

अस्पताल में भर्ती एक किशोरी की इलाज के दौरान सोमवार की रात मौत

जहर खाने से अस्पताल में भर्ती एक किशोरी की इलाज के दौरान सोमवार की रात मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जशपुर जिले के सन्ना थाना अंतर्गत ग्राम चम्पा निवासी 16 वर्षीय फुलमनी नामक किशोरी ने सोमवार की रात जहर खा लिया। तबीयत खराब होने के बाद उसने अपनी मां को बताया तो परिजनों को इसके बारे में पता चला। परिजनों ने उसे शंकरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान भोर में उसकी मौत हो गई। जहर खाने के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने जीरो में मर्ग कायम कर प्रकरण जशपुर पुलिस को भेज दिया है।