चरित्र शंका कों लेकर लड़ाई झगड़ा होने पर आरोपी पति ने आवेश मे आकर की अपनी पत्नी की हत्या

चरित्र शंका कों लेकर लड़ाई झगड़ा होने पर आरोपी पति ने आवेश मे आकर की अपनी पत्नी की हत्या

पुलिस टीम द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपी क़े विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही…चरित्र शंका कों लेकर लड़ाई झगड़ा होने पर आरोपी पति द्वारा आवेश मे आकर अपनी पत्नी की कि गई थी हत्या…

सरगुजा। प्रार्थी सखाराम साकिन सरभंजा पटेलपारा कमलेश्वरपुर दिनांक 05/05/24 कों थाना कमलेश्वरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 05/05/24 कों प्रार्थी कों पता चला कि उसकी भाभी अपने घर मे फौत कर गयी हैं, प्रार्थी अपने भाई मुन्ना सरोती क़े घर जाकर देखा तो प्रार्थी की भाभी मृत हालात मे जमीन मे पड़ी हुई थी, मृतिका क़े सर मे चोट पड़ा हुआ था, प्रार्थी अपने भाई से घटना क़े बारे मे पूछा तो प्रार्थी का भाई मुन्ना सरोती बताया कि मृतिका घर मे नही रहती थी अक्सर बाहर घूमते रहती थी।

चरित्र शंका की बात कों लेकर मुन्ना सरोती अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा करते हुए गुस्से मे आकर अपनी पत्नी क़े सर मे डंडा से मारकर गंभीर चोट कारित कर हत्या कर दिया हैं, और शव कों छुपाने हेतु फावड़ा से गड्ढा खोदना बताया हैं, प्रार्थी क़े रिपोर्ट पर थाना कमलेश्वरपुर मे अपराध क्रमांक 32/24 धारा 302, 201 भा.द.वि.का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों क़े बयान लेकर मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी मुन्ना सरोती की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम मुन्ना सरोती उम्र 30 वर्ष साकिन सरभंजा पटेलपारा थाना कमलेश्वरपुर का होना बताया।

आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर चरित्र शंका की बात कों लेकर लड़ाई झगड़ा करते हुए मृतिका कों डंडा से गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया एवं शव कों छुपाने हेतु गड्ढा करना बताया गया।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा एवं गड्ढा खोदने मे प्रयुक्त फावड़ा जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर उप निरीक्षक अशोक शर्मा,सहायक उप निरीक्षक सहदेव राम बर्मन, प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर, आरक्षक अमित टोप्पो, कमल मरावी, जितेंद्र लकड़ा शामिल रहे।