जशपुरनगर पत्नी ने पति पर घर का दरवाजा और खिड़की बंद कर, पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर, परिवार सहित मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया

जशपुरनगर पत्नी ने पति पर घर का दरवाजा और खिड़की बंद कर, पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर, परिवार सहित मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया

जशपुरनगर। जशपुरनगर पत्नी ने पति पर घर का दरवाजा और खिड़की बंद कर, पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर, परिवार सहित मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामला जिले के सन्ना थाना क्षेत्र खखरा गांव की है। पीड़ित पत्नी कलावती बाई ने सन्ना पुलिस से किये गए शिकायत मे बताया है कि उसका विवाह कुछ साल पहले सामाजिक रीती से बगीचा थाना क्षेत्र के कलिया सिहारडांड निवासी आरोपित रविंद्र भाल बनवासी से हुआ था।