बालोद जिले में बोरे में बंद एक महिला की लाश मिली
मिली जानकारी के मुताबिक महिला का नाम छोटी साहू (32) है, जो रमतरा गांव की निवासी थी। महिला के पति राम खिलावन के मुताबिक छोटी साहू उसकी दूसरी पत्नी थी। मृत महिला छोटी साहू।
धमतरी जाने के लिए निकली थी महिला CSP राजेश बागड़े ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तितुरगाहन के पास बोरे में लाश है। पुलिस मौके पर पहुंची। तब पता चला कि महिला रविवार को धमतरी जाने की बात कह कर घर से निकली थी, तब से वह लापता थी। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बोरे में बंद एक महिला की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि तितुरगाहन के पास को लाश को फेंककर भाग गया है। बोरे में लाश देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पूरा मामला गुरुर थाना क्षेत्र के तितुरगहन का है।