मतदान दल पहुंचे मतदान केंद्र, आठ हजार से अधिक कर्मचारी करायेंगे मतदान

मतदान दल पहुंचे मतदान केंद्र, आठ हजार से अधिक कर्मचारी करायेंगे मतदान

कोरबा / लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 07 मई को मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने जिले के सभी 1087 मतदान केन्द्रों हेतु आज मतदान दल आईटी कालेज कोरबा एवं मुकुटधर पाण्डेय शासकीय महाविद्यालय कटघोरा से मतदान सामग्री के साथ निर्धारित मतदान केन्द्रों में पहुंचा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन में तथा अन्य रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में सेक्टर अधिकारियों के साथ मतदान दल जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन मतदान हेतु जरुरी सामग्रियों के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। जिले में सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मी पहुँच चुके हैं। सभी मतदान केन्द्रों में एक पीठासीन अधिकारी, मतदान दल अधिकारी-1, मतदान दल अधिकारी-2 एवं मतदान दल अधिकारी-3 तथा एक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त बल लगाया गया है। इसके अलावा 118 सेक्टर अधिकारी, 75 माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगी है। आपातकालीन स्थितियों के लिए मतदान कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। जिले में आठ हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने अपनी भूमिका निभायेंगे। मतदान 07 मई को सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक संपन्न होगा। मतदान केंद्रों में छाया,शीतल पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत सामग्री वितरण के साथ ही मतदान दल में शामिल महिला एवं पुरूष कर्मचारियों में मतदान केंद्र पहुंचने से पहले एक अलग उत्साह का माहौल देखने को मिला।