उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय बघेल, और जनप्रतिनिधियों ने किया मतदान
रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों में वोटिंग शुरू हो गई. वहीं छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीट रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर-चांपा में वोट डाले जा रहे हैं. सात लोकसभा सीटों में 168 प्रत्याशी मैदान पर हैं. इसी बीच सीएम विष्णुदेव साय श्रीराम मंदिर पहुंचे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रीराम मंदिर पहुंचकर प्रभु श्रीराम का दर्शन-पूजन किया है। यहां से वे जशपुर के लिए रवाना हो रहे हैं।उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सपरिवार मतदान किया. अरुण साव ने शेफर्ड स्कूल स्थित बूथ में लाइन में खड़े होकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित भारत को लेकर युवाओं बुजुर्गों और महिलाओं में उत्साह का माहौल है. लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं।सूरजपुर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी शशि सिंह आज अपने गृह ग्राम शिवपुर के पोलिंग भूत पहुंच कर अपना मतदान किया. साथ ही सभी सरगुजावासियों से ज्यादा से ज्यादा बोट करने की अपील किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे सरगुजा क्षेत्र से मुझे लोगों का अपार प्यार और आशीर्वाद मिला. निश्चित ही अगर जनता के आशीर्वाद और प्यार मि तो सरगुजा की बेटी हूं, सरगुजा के लिए बहुत करने की सोच रखी सरगजा की आवाज बनकर दिल्ली जाऊंगी । राज्य की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने गृह ग्राम बीरपुर के बोलिंग बूथ जाकर मतदान किया. लोकतंत्र के इस पर्व में लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील भी की।रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय मतदान केंद्र 81 में पहुंचकर मतदान किया। विधायक देवेंद्र यादव प्रेम प्रकाश पांडे एवं दुर्ग लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने किया मतदान किया है।