अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम अमले पर वार्ड के लोगों ने हमला कर दिया
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के गांधीनगर इलाके में शनिवार शाम अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम अमले पर वार्ड के लोगों ने हमला कर दिया। अतिक्रमणकारियों और उसके साथ वार्डवासियों ने अतिक्रमण हटाने की वीडियोग्राफी कर रहे एक निगमकर्मी के साथ एक अन्य कर्मचारी से मारपीट कर की।
घटना के बाद सकते में आए नगर निगम के कर्मचारी गांधीनगर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।