छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल पहुंचे घायल मजदूरों से मिलने अस्पताल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सोमवार को कवर्धा सड़क दुर्घटना में घायल लोगों से मुलाकात की। इस भीषण सड़क हादसे में 19 मजदूरों की मौत हो गई थी।
घटना के बारे में बात करते हुए बघेल ने कहा, 'यह बहुत दुखद घटना है, इसमें 19 लोगों की मौत हो गई है। ये लोग तेंदू पत्ता तोड़कर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। हमने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की है।'
सोमवार को हुआ था भीषण सड़क हादसा
कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बहपानी गांव के पास एक पिकअप ट्रक के खाई में गिर जाने से कम से कम 19 मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब तेंदू पत्ता इकट्ठा कर लौट रहे 25 मजदूरों का पिकअप ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वे खाई में गिर गए।
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कवर्धा घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पीएम मोदी ने भी जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर ट्वीट किया, 'छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा बेहद दर्दनाक है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं।' उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है।'