दुर्ग बस स्टैंड के पार्किंग ठेकेदार की हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
दुर्ग। जिले में लगातार हत्या की घटनाएं सामने आ रही है। इस बीच मंगलवार को दुर्ग बस स्टैंड के पार्किंग के ठेकेदार मंत्री यादव (45 वर्ष) की गंज पारा में हत्या कर दी गई। अज्ञात आरोपियों ने उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।