पहले दिन बच्चों ने चित्रकला, लेखन कला का अभ्यास व कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत टॉर्च बनाना सीखा
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तुमड़ीलेवा, संकुल केन्द्र भेड़ीकला में समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय समर कैंप शुरू हुआ। पहले दिन बच्चों ने चित्रकला, लेखन कला का अभ्यास व कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत टॉर्च बनाना सीखा। मिडिल स्कूल तुमड़ीलेवा के प्रधानपाठक परदेशी राम साहू ने बताया कि बच्चे आगे भी विभिन्न खेल गतिविधियों व रचनात्मक कार्यों में भाग लेंगे, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होगा।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय खैरझिटी में भी 31 मई तक चलने वाली समर क्लास में बच्चों को चित्रकला, पेंटिंग आदि सिखाया जा रहा है। यहां प्रधानपाठक राजेन्द्र वैष्णव, सहायक शिक्षक, शाला विकास समिति के अध्यक्ष सहयोग कर रहे हैं।