मॉनसून जल्द लेने वाला है धमाकेदार एंट्री, IMD ने बता दिया कब से होगी बारिश
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मंगलवार को दक्षिण अरब सागर और मालदीव क्षेत्र के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। इसी के साथ मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परस्थितियां अनुकूल हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों में मॉनसून केरल में दस्तक देगा, राज्य में मॉनसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनती जा रही हैं। इसी अवधि के दौरान दक्षिण-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्से, बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्से, दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों, लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल के कुछ हिस्से एवं मालदीव के शेष हिस्सों और कोमोरिन क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थिति बेहतर होती जा रही है।