छत्तीसगढ़ के बालोद जिला उप जेल में बंद कैदी लोकेश सिन्हा की मंगलवार देर रात करीब 12 बजे मौत हो गई
छत्तीसगढ़ के बालोद जिला उप जेल में बंद कैदी लोकेश सिन्हा की मंगलवार देर रात करीब 12 बजे मौत हो गई है। परिजनों ने आबकारी विभाग पर मारपीट का आरोप लगाते हुए देवरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, जेलर का कहना है कि नशा नहीं मिलने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी।बताया जा रहा है कि, लोकेश को 25 मई को महुआ शराब बेचते पकड़ा गया था। जिसे आबकारी विभाग ने पुलिस को सौंप दिया था। जेल भेजने के बाद उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसे अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।