दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के मामले में लोको पायलट और सहायक पायलट को संरक्षा प्रहरी के रूप में पुरस्कृत किया गया
बिलासपुर जिले के करगी रोड सेक्शन में एक ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के मामले में लोको पायलट और सहायक पायलट को संरक्षा प्रहरी के रूप में पुरस्कृत किया गया है। मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने दोनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।दरअसल, संरक्षित रेल परिचालन बिलासपुर मंडल की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए नियमित रूप से संरक्षा से संबंधित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।