आबादी की जमीन पर कब्जा करने से रोकने पहुंची पूर्व महिला सरपंच समेत 3 लोगों पर कोटवार ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया
आबादी की जमीन पर कब्जा करने से रोकने पहुंची पूर्व महिला सरपंच समेत 3 लोगों पर कोटवार ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। घायलों को बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बीजा का कोटवार विरेंद्र रजक गुरुवार को बलपूर्वक आबादी की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से जोताई करा रहा था।बालको कोल गांव की पूर्व सरपंच सुनील भारती अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौके पहुंचीं। कोटवार को ट्रैक्टर बंद कर जमीन से हटने की बात कही। कोटवार नहीं माना, बल्कि गाली-गलौज करते हुए ट्रैक्टर के सामने से हटने के लिए कहा। पूर्व सरपंच और उसके परिजनों ने कहा कि जमीन पर उनका हक है, नहीं हटेंगे।