रायपुर में संचलित होने वाले चैतन्य टेक्नो स्कूल की सरोना ब्रांच पर भी ताला लग गया

रायपुर में संचलित होने वाले चैतन्य टेक्नो स्कूल की सरोना ब्रांच पर भी ताला लग गया

रायपुर में संचलित होने वाले चैतन्य टेक्नो स्कूल की सरोना ब्रांच पर भी ताला लग गया है। स्कूल की मान्यता 30 अप्रैल 2024 को रद्द कर दी गई थी, तब से स्कूल बिना मान्यता के संचलित हो रहा था। वहीं इसका विरोध छात्र संगठन NSUI भी करता रहा है। बता दें कि इससे पहले भी मान्यता के बिना एडमिशन देने के कारण स्कूल की दो ब्रांच पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना लग चुका है।रायपुर जिला एनएसयूआई के दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष अंकित शर्मा ने बताया कि स्कूल शुरू से ही विवादों में रहा। दो साल से ये स्कूल संचालित हो रहा था। हमने कई बार इस विषय में प्रदर्शन भी किए। आज भी हम स्कूल का घेराव करने पहुंचे थे, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को छुट्टी देकर स्कूल बंद कर दिया।