छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हीट वेव से 2 लोगों की मौत हो गई
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हीट वेव से 2 लोगों की मौत हो गई है। भीषण गर्मी में रोड लाइंस में काम करने वाले मजदूर को अचानक चक्कर आया और वह बेहोश हो गया। इसी तरह दूसरी घटना में गोबर थाम रही महिला बेहोश होकर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।जानकारी के अनुसार मूलत: मध्यप्रदेश के अनूपपुर निवासी फेंकूराम उरांव कोरबा में रहता था। वह डीसी रोड लाइंस ठेका कंपनी में काम करता था, लेकिन वर्तमान में कंपनी का काम मंगला में चल रहा है, जहां फेकूराम भी काम कर रहा था।