रविवार दोपहर तेज आंधी के साथ आधे घंटे की बारिश ने मौसम का मिजाज कुछ ठंडा किया तो वहीं बिजली विभाग की अव्यवस्था की पोल खोल दी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रविवार दोपहर तेज आंधी के साथ आधे घंटे की बारिश ने मौसम का मिजाज कुछ ठंडा किया तो वहीं बिजली विभाग की अव्यवस्था की पोल खोल दी। तेज आंधी के चलते शहर के सबसे पॉश इलाके में पेड़ गिरने से एक साथ 7 बिजली के खंभे गिर गए, जिससे वहां के लोगों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ा।रविवार दोपहर एक बजे तक दुर्ग जिले के तापमान 44-45 डिग्री सेंटीग्रेट तक पहुंच चुका था। इस बीच अचानक आई बदली ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया। तेज आंधी के साथ ही आधे घंटे तक बारिश हुई।