रायपुर में नेशनल हाईवे पर एक युवक का कार रूफ पर चढ़कर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा
लेटर में पुलिस से शिकायत की बात लिखी गई है। ये लेटर अजीत कुमार पांडे के नाम से है। फिलहाल ये मामला किस थाना क्षेत्र का है यह बात साफ नहीं हो पाई है। अजीत कुमार पांडे ने लेटर के जरिए बताया है कि, वे 28 मई को तेलीबांधा से लाभांडी की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक लड़का कार रूफ पर बैठकर डांस कर रहा था। रायपुर में नेशनल हाईवे पर एक युवक का कार रूफ पर चढ़कर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक काले रंग की कार नंबर JH-17-P-0012 में कुछ लड़के बैठे हुए हैं। गाड़ी तेज रफ्तार पर चलाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर एक शख्स का लेटर भी वायरल हो रहा है।