BMY चरोदा में रेलवे कर्मचारियों ने किये पौध रोपण 

BMY चरोदा में रेलवे कर्मचारियों ने किये पौध रोपण 

भिलाई. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में  सहायक मंडल विद्युत अभियंता (OP) बीएमवाई ने आल इंडिया रेलवे ओबीसी ऐसोसिएशन की रनिंग शाखा के तत्वावधान में  सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ट्रेनिंग सेंटर, बीएमवाई लोको लॉबी, आरसीडी बीएमवाई शाखा एवं ओ बीसी रनिंग शाखा कार्यालय में पौध रोपण किया गया. इस दौरान सहायक मंडल विद्युत अभियंता  राजीव सोनी, मुख्य चालक दल नियंत्रक बीएमवाई एसके त्रिपाठी, सीसी जनरल बीके राय, ओबीसी शाखा सचिव बीटी राव, संगठन सचिव आशुतोष चंद्राकर, शाखा अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष क्रमश एमएस राव, निर्मल कुमार, लक्ष्मण राव सहित ओबीसी के कार्यकर्ता, चीफ लोको इंस्पेक्टर हेमंत यादव आदि उपस्थित थे।